आप सैलून तो जाते ही होंगे लेकिन क्या आप एक ऐसे Salon जाना पसंद करेंगे जहां Book पढ़ने के वजह से आपको 30% Discount दिया जाता है,चौकिए मत भारत में एक ऐसा ही अनोखा सैलून है जहां डिस्काउंट लेने के लिए बुक पढ़ते है। 
Tamil Nadu के Thoothukudi जिले में 38 वर्षीय "पी पोनमरियाप्पन" नाम का एक व्यक्ति मिलरपुरम इलाके में अपना Library Salon का बिजनस chalate है। बचपन में शिक्षा से वंचित रहने वाले "पोन मरियप्पन" का कहना है कि उन्हे लगता है कि पढ़ना एक बहुत अच्छी आदत है और युवाओं को अच्छी किताबें पढ़ते रहना चाहिए,
इसी वजह से Pon Mariappan सैलून में वैसे Customers को में 30 प्रतिशत छूट देते हैं जो उन किताबों को पढ़ते हैं और उस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हैं. पोन मरियप्पन ने इसकी शुरुवात 5-6 किताबों से की थी लेकिन आज उनके सलून में करीब 800 से अधिक किताब है, इसके साथ-साथ उनके सैलून में म्यूजिक सिस्टम भी लगा हुआ है जहां वह तमिल भाषा में स्पीच चलाते हैं।
Comments
Post a Comment
If you have any story, Please Let us Know.