Skip to main content

Project Baala: जिनके प्रयास ने बदल दी 3 लाख महिलाओं की जिंदगी | Changed Life of 3 Lakhs Womens with Reusable Sanitary Pads | Outlined

प्रोजेक्ट बाला, नाम सुनते ही दिमाग में आया अरे! यह क्या बला है? वैसे महिलायें जो आज भी माहवारी के दौरान किसी गंदे कपड़े का रोजाना प्रयोग करती है उन्हे सही जानकारी के साथ पैड्स भी मुहैया कराती है, तो चलिए जानते है कौन है इसकी Founder, Soumya Dabriwal जिसने बदल दी 3 लाख से अधिक महिलाओं की किस्मत।  

Project Baala educating school students in workshop


Menstrual health and hygiene के बारे में जानकारी और मदद कर लड़कियों से लेकर महिलाओं को जिंदगी बांटती है Project Baala. महिलाओं के हक को समझाते हुए कॉन्फिडेंस से जीना सिखाती है प्रोजेक्ट
बाला।

आप में से कितने लोग Menstrual Cycle या यूं कहे Healthy Period Cycle के बारे में जानते हैं? बेहद कम, क्योंकि हमारे समाज में इन विषयों पर बात करना सही नहीं माना जाता है।


Periods के दौरान होने वाली परेशानियों के साथ साथ प्रोजेक्ट बाला लड़कियों को यह सिखाती है कि Menstruation को लेकर समाज में जो भी टैबूस है, वह गलत है।


मासिक धर्म में परहेज, जैसे कि-

1. माहवारी यानी मेंस्ट्रूअल साइकिल (menstrual cycle) के दौरान अशुद्ध हो जाती है ।

2. महिलाओं को इन सब टॉपिक्स पर खुलकर बात नहीं करनी चाहिए।

3. वैसी लड़कियां जिनका महावारी चल रहा है, उन्हें मंदिरों में नहीं जाना चाहिए ।


प्रोजेक्ट बाला इसी तरह की गलत धारना को तोड़ते हुए, Periods को महिलाओं के लाइफ का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बताती है. और यह सही भी है क्योंकि माहवारी की वजह से ही एक लड़की में आगे चलकर pregnnacy syptoms आती है जिनसे वो अपने जीवन में मां बन पाती है.

अब तक प्रोजेक्ट बाला की ओर से 1100 से अधिक वर्कशॉप कराए जा चुके हैं, जिसके जरिए लड़कियों और औरतों को गांव व शहरों में जाकर menstrual health और इस दौरान hygiene कैसे बनाए रखना है की जानकारी दी।

Reusable antibacterial sanitary pads by project baala

प्रोजेक्ट बाला ना सिर्फ इन्हें जानकारी देती हैं इसके अलावा उन्हें reusable antibacterial sanitary pads भी बांटती है। इन sanitary pads / napkin  को माहवारी के दौरान उपयोग में लाने के बाद, अच्छे से साफ कर वापस 2 सालों तक इस्तेमाल में लाया जा सकता है।

प्रोजेक्ट बाला ने आज समाज में मौजूद गलत धारणाओं को तोड़ते हुए काफी सराहनीय प्रयास कर रही है, Outlined इनके प्रयास की सराहना करता है।

यदि आपको Outlined - Hindi की कहानियां पसंद आती हैं या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो हमें story@outlined.in पर लिखें या Facebook, Twitter या Instagram पर संपर्क करें।

Comments

Popular posts from this blog

Saloniyaapa Leaked Viral Video: यहाँ मिलेगा आपको MMS Link का पूरा सच | Fact Check | Outlined

फेस्बूक से लेकर गूगल तक अचानक लोग पागलों की तरह खोज रहे Youtuber Saloniyaapa का विडिओ। आखिर ऐसा क्या हुआ जिसके वजह से इसे saloniyaapa leaked mms video कहाँ जाने लगा। चलिए जाने  है क्या पूरा सच ? claimed image, saloniyaapa viral mms  कौन है Saloniyaapa : अपनी प्यारे सी मुस्कान और अदाए के बल पर  (real name) Saloni Singh ने काफी जल्दी सोहरत पाई है।  Saloni singh aka Saloniyaapa के instagram पर करीब 1.5 मिलियन फॉलोवर्स है जो इनके इंस्टाग्राम रील्स देखना काफी पसंद करते है, साथ ही इनके यूट्यूब चैनल पर भी लगभग 2 मिलियन सब्सक्राइबर है। 19 वर्षीय सलोनी सिंह बैंगलोर में रह कर ही वीडियोज़ बनाती है. क्या है पूरा मामला: दर्शल सोशल मिडिया में एक तस्वीर काफी viral हो रही है जो आप ऊपर देख सकते है।  जिसके कैप्शन में लिखा गया है "तो Anjali Arora के बाद पेश है Miss Saloniyaapa"  और इसके कमेंट्स को हाइलाइट कर दिखाया जा रहा है की लोग saloniyaapa video link को खोज रहे है, इस देश को क्या हो गया है और भी बहुत कुछ। जिसके बाद से लोग इस विडिओ के लिंक को खोज रहे है।  famous youtuber saloniyaapa instagram

30% Discount पाएं भारत के इस Library Salon में | Pon Mariappan

आप सैलून तो जाते ही होंगे लेकिन क्या आप एक ऐसे Salon जाना पसंद करेंगे जहां Book पढ़ने के वजह से आपको 30% Discount दिया जाता है,चौकिए मत भारत में एक ऐसा ही अनोखा  सैलून है जहां डिस्काउंट लेने के लिए बुक पढ़ते है।  Tamil Nadu के Thoothukudi  जिले में 38 वर्षीय " पी पोनमरियाप्पन " नाम का एक व्यक्ति मिलरपुरम इलाके में अपना Library Salon का बिजनस chalate है। बचपन में शिक्षा से वंचित रहने वाले " पोन मरियप्पन"  का कहना है कि उन्हे लगता है कि पढ़ना एक बहुत अच्छी आदत है और युवाओं को अच्छी किताबें पढ़ते रहना चाहिए, इसी वजह से Pon Mariappan सैलून में वैसे Customers को में 30 प्रतिशत छूट देते हैं जो उन किताबों को पढ़ते हैं और उस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हैं.  पोन मरियप्पन ने इसकी शुरुवात 5-6 किताबों से की थी लेकिन  आज उनके सलून में करीब 800 से अधिक किताब है, इसके साथ-साथ उनके सैलून में म्यूजिक सिस्टम भी लगा हुआ है जहां वह तमिल भाषा में स्पीच चलाते हैं। क्या कमाल का idea अपनाया है पोनमरियाप्पन ने अपने ग्राहकों को और शिक्षित बनाने  के लिए वो कहते है ना " एक अच्छी किताब,